डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में स्पीक मैके का भव्य आयोजन

मिर्जापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब शाखा में शुक्रवार को स्पीक मैके का भव्य आयोजन किया गया। उत्तर प्रदेश सरकार के सांस्कृतिक विभाग के सहयोग से आयोजित इस कार्यक्रम में देश-विदेश के प्रसिद्ध कलाकारों ने अपनी अद्भुत प्रस्तुतियाँ दीं।

कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति में रुद्र शंकर मिश्रा ने अपनी टीम के साथ कथक नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति देकर उपस्थित सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उनकी प्रस्तुति ने पूरे वातावरण को ऊर्जा और सौंदर्य से भर दिया। उन्होंने अपने अनुभव विद्यालय के बच्चों के साथ साझा किए, जिसे विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक सुना और खूब आनंद लिया।

कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएँ बड़ी संख्या में उपस्थित रहे और कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की। विद्यालय के निदेशकों ने आए हुए कलाकारों का तुलसी पॉट भेंट कर और शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। कलाकारों ने विद्यालय की उत्कृष्ट मेजबानी और सुव्यवस्थित आयोजन की सराहना की।

इस अवसर को सफल बनाने में विद्यालय की एकैडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी तथा सभी शिक्षकों का विशेष योगदान रहा। विद्यालय की टीम ने इस आयोजन को यादगार बनाने के लिए पूरी निष्ठा और समर्पण के साथ कार्य किया।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें