समाचारडैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में अभावग्रस्त एवं वंचित लोगों को जरूरत की वस्तुएँ...

डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में अभावग्रस्त एवं वंचित लोगों को जरूरत की वस्तुएँ वितरित की गईं

सेवा से बढ़कर कोई धर्म नहीं
——————————
मीरजापुर। शनिवार। नगर के लोहिया तालाब स्थित डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल में अभावग्रस्त एवं वंचित लोगों को जरूरत की वस्तुएँ वितरित की गईं। स्कूल की डायरेक्टर अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्य, उप प्रधानाचार्या, एकेडमिक हेड, को आर्डिनेटर नीहारिका मैम, स्कूल हेड ब्वाय, हेड गर्ल , स्कूल के अन्य बच्चों ने खिलौने , कपड़े , शॉल , जूते तथा बिस्किट के पैकेट आदि देकर उनके चेहरे पर मुस्कान लाने का काम किया। स्कूल के प्रांगण में आकर बच्चे बहुत खुश थे क्योंकि उनमें कुछ ऐसे भी बच्चे थे जो स्कूल जाने वाले नहीं थे ।
डायरेक्टर अपराजिता सिंह ने कहा कि स्कूल के बच्चों में पढ़ाई-लिखाई के साथ सामाजिक सेवा की भावना का विकास करना भी बहुत जरूरी होता है। मैं इसे सबसे बड़ा धर्म और सबसे बड़ी शिक्षा मानती हूँ।


बच्चों के मन में अभावग्रस्त लोगों को कुछ देने और उनकी सेवा की भावना जागृत करना हमारा उद्देश्य है। यह सिलसिला कई दिनों से हम लगातार अन्य ब्रांच में भी चला रहे हैं।
सामान पाने की प्रसन्नता सभी के चेहरे पर साफ झलक रही थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं