डैफोडिल्स में तीन दिवसीय ‘स्पोर्ट्स डे’ का आयोजन संपन्न

मीरजापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब के क्रीडांगन में तीन दिवसीय खेल समारोह का धूमधाम से आयोजन संपन्न हुआ।
पहले दिन लोहिया तालाब ब्रांच के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया। दूसरे दिन संकट मोचन ब्रांच के बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन किया। तीन दिवसीय खेल के आयोजन में आखिरी दिन नारघाट ब्रांच के बच्चों ने अपने खेल से शानदार प्रदर्शन करते हुए कई मेडल अपने नाम किया।
सर्वप्रथम स्काउट टीम और स्कूल काउंसिल ने समारोह के अतिथियों का स्वागत किया।
दीप प्रज्वलन के पश्चात मार्चपास्ट की घोषणा हुई। समारोह के प्रारंभ से पहले निर्देशिका महोदया अपराजिता सिंह, प्रधानाचार्या मिट्ठू बनर्जी संकट मोचन ब्रांच, प्रधानाचार्या अर्पिता मुखर्जी नारघाट ब्रांच व एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने मशाल जलाई।
उप प्रधानाचार्या सुमिता दत्ता , पूजा अग्रवाल व रिया भूटानी ने अपने संबोधन में खेल के महत्व पर प्रकाश डालते हुए प्रतिभागियों को प्रोत्साहित किया। स्कूल का फ्लैग अपराजिता मैम ने फहराया। सभी बच्चों ने खेल के पूर्व शपथ ली।
प्रधानाध्यापिका ने समारोह के प्रारंभ की घोषणा की। राष्ट्र गान के बाद चारों सदनों ने मार्चपास्ट करते हुए मुख्य अतिथि विद्यालय की निर्देशिका श्रीमती अपराजिता सिंह को गार्ड ऑफ ऑनर दिया।

खेल प्रतियोगिताओं में फन रेस, सौ मीटर, दो सौ मीटर, चार सौ मीटर की दौड़ , 100×4 की रिले रेस , शाॅटपुट तथा जैवलिन थ्रो शामिल थीं।
ये सभी प्रतियोगिताएं कक्षा 1 से 5,कक्षा 6 से 8 और कक्षा 9 से 11 के छात्र तथा छात्राओं के लिए समान थीं।
मौसम की प्रतिकूलता को चुनौती देते हुए बच्चों ने उत्साहपूर्वक प्रतियोगिताओं में भाग लिया और उत्कृष्ट प्रदर्शन किया।
इस अवसर पर प्राइमरी विंग की को आर्डिनेटर नीहारिका सेठ , कल्चरल इंचार्ज लक्ष्मी देवी, नम्रता श्रीवास्तव,व राधा रानी , तथा सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं मौजूद रहीं। बच्चों ने खूब आनंद और धूमधाम से खेल उत्सव मनाया। प्रगति सदन ने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए खिताब जीता। विद्यालय के डायरेक्टर अमर दीप सिंह ने कहा कि मानसिक शिक्षा के साथ शारीरिक खेलकूद भी शिक्षा का ही एक अंग है जो की बच्चों को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें