समाचारडैफोडिल्स विद्यालय के प्रांगण में पूजी गई ज्ञान, विद्या और सुर...

डैफोडिल्स विद्यालय के प्रांगण में पूजी गई ज्ञान, विद्या और सुर की देवी मां सरस्वती

वसंत पंचमी का त्यौहार मां सरस्वती और प्रकृति को समर्पित त्यौहार है। माना जाता है कि वसंत पंचमी के दिन मां सरस्वती का इस ब्रम्हांड में अवतरण हुआ। इस कारण आज का पावन दिन मां सरस्वती और प्रकृति की पूजा आराधना का है । मां सरस्वती की पूजा तीनों ही शाखाओं में बड़े ही धूमधाम व आध्यात्मिक तरीके से की गई । सर्वप्रथम विद्यालय के निर्देशक द्वय अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह ने हवन पूजन कर मां सरस्वती का आशीर्वाद लिया तथा ज्ञान की ज्योति जला कर और अपने अंदर एक अच्छा इंसान बनने का संकल्प लिया । इस अवसर पर विद्यालय की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव, दरक्शा महरुन, बनर्जी, शशि बाला, प्रेरणा व सभी शिक्षक व शिक्षिकाएं उपस्थित रहीं । आरती करने के बाद सभी ने प्रसाद ग्रहण किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं