समाचारडैफोडिल्स स्कूल ने 'हर घर तिरंगा' की निकाली विशाल रैली

डैफोडिल्स स्कूल ने ‘हर घर तिरंगा’ की निकाली विशाल रैली


डैफोडिल्स स्कूल ने ‘हर घर तिरंगा’ की निकाली विशाल रैली
——————————-
11 अगस्त, मीरजापुर.
पूरा देश आजादी के 75 वें वर्ष को अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है. प्रधानमंत्री ने इस महोत्सव को व्यापक रूप से मनाने का आग्रह किया है. इस संदर्भ में डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब में 11 अगस्त को बच्चों ने पंक्तिबद्ध खड़े होकर भारतवर्ष का मानचित्र बनाया. ‘ हर घर तिरंगा’ के तहत म्यूजिकल ट्रूप के साथ स्काउट टीम एवं अन्य बच्चों ने हाथ में तिरंगा लहराते हुए तथा नारे लगाते हुए विशाल रैली निकाली.
रैली की अगुवाई हाथ में तिरंगा ध्वज लेकर स्कूल की प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने की, साथ में अन्य अध्यापिकाएँ एवं अध्यापक भी थे. आसपास का वातावरण देशभक्ति के नारों से गूँज उठा था.

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं