डैफोडिल पब्लिक स्कूल का अनूठा पहल, डेफोडिल ने दूसरे विद्यालयों के ग्यारह छात्रों का फीस दिया एडवांस

235

समाज के लिए कुछ कर गुजरने का जज़्बा रखने वाली अपराजिता सिंह ने की निर्धन व प्रतिभाशाली लड़कियों को छात्रवृत्ति देने की पहल.की।
मीरजापुर। डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल के निर्देशक अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह ने जनपद की निर्धन व प्रतिभाशाली लड़कियों के सुचारु अध्ययन के लिए उनको एक वर्ष की शिक्षा शुल्क देने की नई शुरुआत की है।
यह पहल महिला सशक्तिकरण के लिए एक सशक्त और अनूठी पहल है। अमरदीप सिंह व अपराजिता ने अपनी सुपुत्री काशिका के जन्म दिवस के शुभ अवसर पर शेयर एंड केयर के माध्यम से इस वर्ष स्वर्गीय कांशीराम राजकीय बालिका इंटर कालेज मीरजापुर की कक्षा 9 से 11 तक की टापर नौ छात्राओं व अन्य विद्यालय की 2 छात्राओं को डैफोडिल्स विद्यालय परिसर में उनके अभिभावकों एवं प्रधानाचार्या के समक्ष उनके वर्ष पर्यन्त शिक्षा शुल्क का चेक प्रदान किया।साथ ही साथ यह भी आश्वासन दिया कि इन छात्राओं के आगे की शिक्षा के लिए भी वे हमेशा तत्पर रहेंगे। छात्राओं के मुख पर प्रसन्नता की लहर थी।