समाचारडैफोडिल पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा विश्व चिंतन दिवस का आयोजन

डैफोडिल पब्लिक स्कूल में छात्रों द्वारा विश्व चिंतन दिवस का आयोजन



आज डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल मिर्जापुर के वीर सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल के तत्वाधान में ” विश्व चिंतन दिवस” का आयोजन किया गया। स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बेडेन पावेल एवम् लेडी वेडेन पावेल के जन्म दिवस के उपलक्ष में” सर्वधर्म प्रार्थना सभा” का आयोजन विद्यालय के गुरुकुल मेडिटेशन हॉल में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि विद्यालय की डायरेक्टर अपराजिता सिंह विशिष्ट अतिथि जिला संगठन आयुक्त गाइड संगीता विश्वकर्मा ,अंशु शर्मा , शशिबाला , डैफोडिलियन स्काउट को गति दे रहे कृष्ण मोहन शुक्ला( राष्ट्रपति पुरस्कृत) रहे। सभी अतिथियों को कब व बुलबुल द्वारा टीका व स्कार्फ बैज लगाकर व स्वागत गीत के माध्यम से स्वागत किया गया ।
तत्पश्चात सर्व धर्म प्रार्थना के क्रम में हिंदू ,मुस्लिम ,सिख, ईसाई ,पारसी, जैन ,बौद्ध धर्म के प्रतिनिधि के रूप में बच्चों ने अपने धर्म की प्रार्थना सबके साथ मिलकर किया जिसके माध्यम से “सर्वधर्म सम्भाव” की विचारधारा बच्चों में एवं समाज में विकसित हो सके
प्रार्थना के क्रम में ही विद्यालय की डायरेक्टर मैम के द्वारा सभी धर्मों की प्रार्थना एक कंठ व एक सुर में पीरो करके इस कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया। तत्पश्चात बच्चों को 1 वर्ष के क्रियाकलापों को देखते हुए अतिथियों के माध्यम से कब बुलबुल को प्रवेश ,प्रथम व द्वितीय चरण का प्रमाण पत्र तथा स्काउट गाइड को प्रथम व द्वितीय सोपान का प्रमाण पत्र व मेडल देकर बच्चों को सम्मानित किया गया ।सम्मान के इसी क्रम में 1 वर्ष से लगातार किये गये कठोर परिश्रम के आधार पर कुल 10 बच्चों को विशेष सम्मान से नवाजा गया जिसमें शुभ चौबे, अर्पित यादव आलिया इस्लाम, नीलकमल श्वेतांक यादव, आयांश मौर्य, अक्षांश मौर्य, राज सिंह व कुशाग्र श्रीवास्तव ने विशेष स्थान प्राप्त किया।
सम्मान के इसी क्रम में जिला संस्था से उपस्थित जिला संगठन आयुक्त गाइड का व राष्ट्रपति पुरस्कृत कृष्ण मोहन शुक्ला का गिफ्ट व मोमेंटो देकर उनका भी सम्मान किया गया। इसी क्रम में विद्यालय की प्रिंसिपल कंचन श्रीवास्तव एवम् प्राइमरी विंग की कोऑर्डिनेटर निहारिका सेठ ने आए हुए अतिथियों के प्रति अपने वाणी के माध्यम से धन्यवाद ज्ञापित किया।
इस कार्यक्रम की सराहना डायरेक्टर अमरदीप सिंह ने किया एवं सभी को बधाई दिया।
इस कार्यक्रम को इस स्तर तक ले जाने का व सजाने का दायित्व हमारे विद्यालय के विद्वान शिक्षक व शिक्षिकाओं का रहा जिसमें विशेष रुप से मित्तल मैम, धीमल मैम, जसविंदर मैम, संगीत विभाग से शोभा मैम , रुद्रेश सर ,अरविंद सर, प्रकाश ,फैजल ,साधना , साइन ,खान ,अनन्या व तृषा , आदिल अंजनी की विशेष भूमिका रही।
कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रपति पुरस्कृत स्काउट शिक्षक संजय कुमार ने किया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं