
वार्षिक उत्सव में बच्चों का ऊर्जा से भरपूर प्रदर्शन देख दर्शक हुए सम्मोहित

मिर्जापुर 15 नवंबर डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल लोहिया तालाब मिर्जापुर ने अपना वार्षिक समारोह ‘ऊर्जा’ बड़े धूम-धाम से मनाया ।
विद्यालय पिछले कई वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में मिर्जापुर जनपद ही नहीं बल्कि पूर्वांचल में भी अपने अलग पहचान बनाता आ रहा है। यहां पुस्तकीय ज्ञान के अतिरिक्त बच्चों को रचनात्मक, मौलिकता, तकनीकी तथा समाज और संस्कृति के प्रति समर्पण की प्रेरणा दी जाती है। स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह व अपराजिता सिंह की पारदर्शी और दूर दृष्टि का परिणाम है कि यहां के बच्चे विभिन्न क्षेत्रों में ऊंचे पदों को सुशोभित कर रहे हैं ।शिक्षा की गुणवत्ता का सर्वे करने वाली राष्ट्रीय संस्था एजुकेशन वर्ल्ड द्वारा डैफोडिल्स को लगातार तीसरी बार नंबर एक होने का सम्मान दिया गया। यह उपलब्धि जनपद का गौरव बढ़ती है।
भव्य वार्षिक उत्सव ‘ऊर्जा ‘द पावर आफ मिरेकल एनर्जी अत्यंत उत्साह और गर्माहट के साथ मनाया गया मनमोहक प्रस्तुतियां और नाटक दृश्य के माध्यम से छात्रों ने यह संदेश दिया कि कृत्रिम बुद्धिमत्ता चाहे जितनी भी प्रगति कर ले मानवीय भावनाओं का विस्तार कभी नहीं ले सकती है। समारोह के प्रारंभ में स्कूल की चेयरपर्सन डॉक्टर टी भाटिया, श्रीमती बी सैनी तथा स्कूल के डायरेक्टर्स एवं विशेष गणमान्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया। इसके पूर्व मुख्य तथा विशेष अतिथियों का प्रवेश द्वार पर स्काउट टीम द्वारा स्वागत किया गया ।विद्यालय की एकैडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी ने सभी अतिथियों और अभिभावकों का अभिनंदन किया। इसी के साथ बच्चों द्वारा गायन ,संगीत व आर्केस्ट्रा की मनोहारी प्रस्तुति दी गई। डायरेक्टर्स तथा
अभिभावकों ने बच्चों को शिक्षकों द्वारा तैयार किए गए विभिन्न कार्यक्रमों की सराहना की। नन्हे मुन्ने द्वारा फ्लावर डांस की प्रस्तुति ने दर्शकों का मन मोह लिया ।कव्वाली प्रस्तुत करने वाले छात्रों ने खूब तालियां बटोरी ।कार्यक्रम ‘ए आई सरकार’ ने बच्चों की रचनात्मक तकनीकी प्रतिभा पर दर्शकों का ध्यान आकर्षित किया है ।सर्कस की प्रस्तुति पर सभी दर्शकों ने खूब तालियां बजाई कविता पर आधारित द्रोपदी चीर हरण नृत्य ने दर्शकों
का ध्यान खींचा। योग के आशा चकित करने वाले प्रदर्शन से दर्शन को प्रभावित हुए। कथक ,कराटे, नरसिंह अवतार ,श्री कृष्ण की चेतावनी, शिव तांडव आदि कार्यक्रम ने दर्शकों का मनमोहन लिया। छोटे बच्चों द्वारा प्रस्तुत कठपुतली और रोबोट शो की दर्शकों ने बहुत ही सराहना की ।छावा नृत्य तथा पश्चात बनाम शास्त्रीय संगीत के मिश्रण वाले नृत्य की भी प्रस्तुति खूब शानदार रही। कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन और विद्यालय की प्रगति आख्या उपप्रधानाचार्या सुमिता दत्ता द्वारा प्रस्तुत की गई। यह शानदार कार्यक्रम विद्यालय प्रबंधक शिक्षकों कर्मचारियों और विद्यार्थियों द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया जाता है ।
स्कूल डायरेक्टर अमरदीप सिंह, अपराजिता सिंह , साहिबा सिंह, काशिका सिंह, एकेडमिक हेड प्रेरणा आशीष तिवारी, उप प्रधानाचार्य सुमित्रा दत्त
कोऑर्डिनेटर निहारिका सेठ कल्चरल इंचार्ज लक्ष्मी जयसवाल के सक्षम मार्गदर्शन में शानदार ढंग से प्रस्तुत किया गए समारोह के दौरान विद्यालय के पुरातन छात्र छात्राओं को मंच पर बुलाकर सम्मानित किया गया।














