समाचारडॉक्टरों में आज भारी आक्रोश देखा गया मिर्ज़ापुर

डॉक्टरों में आज भारी आक्रोश देखा गया मिर्ज़ापुर

प्रायः डॉक्टरों का स्वभाव अति शांत माना जाता है ,सभी को जिंदगी व स्वास्थ्य देने वाला डॉक्टरों में आज भारी आक्रोश देखा गया मिर्ज़ापुर के सम्मानित विख्यात डॉक्टरो का पैनल आज डीएम कार्यालय पहुँचा ईलाहाबाद के प्रसिद्ध सर्जन डा ए के बन्सल की निर्मम हत्या के विरोध में आई एम ए मीरजापुर द्वारा जिला कलक्टर को ग्यापन देते हुए डा नीरज त्रिपाठी. डा ए के गर्ग. डा एस एन पाठक. डा सन्जय मुसदी. डा अमित अग्रवाल. डा एच पी सिंह जी आदि चिकित्सकडॉक्टरों का कहना था की सरकार नागरिको की सुरक्षा करने में नाकाम साबित हो रही है नीरज त्रिपाठी ने कहा की उप सरकार के कार्यशेल्ली की वजह से अपराधीयो का हौसला सातवे असामान पर है |आपको बता दे की कल अल्लाहाबाद में डॉ. एके बंसल शाम को अपने चैम्बर में मरीजों को देख रहे थे। शाम करीब पौने सात बजे उनके चैम्बर में एक युवक घुसा। पहुंचते ही उसने उनकी कपनटी पर पिस्टल सटाकर गोली मार दी। चैम्बर में मौजूद एक बुजुर्ग सहम कर कोने में दुबक गया। डॉ. बंसल ने उठने का प्रयास किया तो बदमाश ने उन पर दो गोलियां और चला दीं। एक गोली डॉ. बंसल के कंधे पर लगी। गोली चलने की आवाज से अस्पताल में अफरातफरी मच गई। स्टाफ चैम्बर की तरफ भागे, पर तब तक बदमाश चैम्बर से निकलकर गलियारे की तरफ भागा और पीछे के रास्ते से होकर साथी के साथ भाग निकला।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं