न्यू पीएससी पचेवरा पर तैनात डॉक्टर के द्वारा जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है ।पूरे शहर में जान से मार दिए जाने की धमकी का ऑडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने भी मामले को संज्ञान में लिया है। मिर्जापुर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने सारे मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस को नियमानुसार कार्यवाही कर हस्तक्षेप करने का पत्र जारी किया है ।बताया गया है कि नारायणपुर न्यू पीएससी पर भर्ती टीवी रोगी से इलाज के दौरान पैसा लिए जाने की शिकायत से ड्यूटी पर तैनात डॉ को नागवार गुजरी । टीवी अस्पताल मिर्जापुर में कार्यरत सतीश शंकर यादव ने आज जिलाधिकारी मिर्जापुर ,मुख्य चिकित्सा अधिकारी मिर्जापुर से मुलाकात करके समस्त घटना को लिखित रूप से दिया है |शिकायत पत्र में कहा गया है कि कुछ दिन पूर्व डॉक्टर् के द्वारा मोबाइल पर जान से मारने की धमकी दिए जाने से प्रार्थी घबराया हुआ है उसकी जान माल की सुरक्षा की जाए | सतीश संकर यादव ने डॉक्टर् के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किये जाने की बात कही है । विदित हो कि भारत सरकार के द्वारा टीवी मरीजों को निशुल्क उपचार समूचे जनपद के समस्त अस्पतालों में निशुल्क किया जाता है ।उसके बावजूद मरीजों से रुपया मांगे जाने का मामला समूचे व्यवस्था पर बड़ा प्रश्नचिन्ह लगाता है। न्यू पीएससी पचेवरा पर तैनात डॉक्टर का इसके पूर्व स्थानांतरण मुख्य चिकित्सा अधिकारी के द्वारा नारायणपुर से हटाकर दो दुबार कला लालगंज प्रारंभिक स्वास्थ्य केंद्र हलिया के लिए स्थानांतरित कर दिया गया था उसके बाद पुनः अपने स्थानांतरण के आदेश को संशोधन करते हुए न्यू पीएससी पचेवरा चुनार कर दिया गया | चुनार में भी पीड़ित सुशीला सोनकर ने डॉक्टर के द्वारा मेडिकल लीगो बनवाए जाने के नाम पर धन उगाही का आरोप लगाया था जिसका मामला अभी चर्चा में चल रहा है।
जान से मारने की धमकी दिए जाने का मामला और तूल पकड़ता जा रहा है -MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5