समाचारडॉज़बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने डैफोडिल्स स्कूल के रविंदर पाल सिंह को...

डॉज़बॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया ने डैफोडिल्स स्कूल के रविंदर पाल सिंह को बनाया टेक्निकल ऑफिसियल

—————————————-
मीरजापुर। जनपद के लिए गौरव की बात है कि डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब के फिजिकल एजूकेशन टीचर रविंदर पाल सिंह का चयन डॉजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से एशियन डॉजबॉल चैंपियनशिप के लिए भारतीय टीम के साथ ‘ टेक्निकल ऑफिसियल ‘ पद पर किया गया है। यह टूर्नामेंट रियाद( सऊदी अरब) में 21 जनवरी 2024 से 24 जनवरी तक होगा। इसकी सूचना
हाई पावर वर्किंग कमेटी , डॉजबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्रेसीडेंट डॉ० जी० पी० पाल द्वारा हस्ताक्षरित पत्र के माध्यम से विद्यालय को दी गई है।
रविंदर पाल सिंह डैफोडिल्स पब्लिक स्कूल, लोहिया तालाब, मीरजापुर में फिजिकल एजूकेशन के विभागाध्यक्ष हैं। 2001 में एम . पीएड. और 2008 में आपने एम. फिल. की डिग्री प्राप्त कर ली थी। आपने योग , नेचुरोपैथी, साइंस ऑफ लिविंग, एरोबिक एक्सरसाइज तथा कंप्यूटर संबंधी कई महत्वपूर्ण डिप्लोमा भी किया हुआ है।
सीबीएसई द्वारा आयोजित विभिन्न टूर्नामेंट में रेफ़री तथा पर्यवेक्षक का दायित्व भी निभाते रहते हैं। आपके निर्देशन में स्कूल की टीम शतरंज, टेबल टेनिस, कैरम , बैडमिंटन , हैंडबॉल आदि खेल प्रतियोगिताओं में की बार चैंपियन बनी है।
डैफोडिल्स स्कूल की टीम ने आपके निर्देशन में सीबीएसई द्वारा आयोजित नेशनल हैंडबॉल टूर्नामेंट में तीन बार ( ब्वायज़ और गर्ल्स दोनों ने ) जीत हासिल की है। तीन बार जोनल टूर्नामेंट में भी चैंपियनशिप अपने नाम किया है। डैफोडिल्स स्कूल की पुरा छात्रा नीहारिका ठाकुर तीसरी बार हैंडबॉल का सब जूनियर टूर्नामेंट खेल रही हैं। अपराजिता और कविता सोनकर आज भी बी.एच. यू. की टीम में शामिल होकर खेल रही हैं। आपके मार्गदर्शन में स्कूल के बच्चों ने खेल की अनेक ट्राफियाँ जीतकर स्कूल का सम्मान बढ़ाया है। हर्ष का विषय है कि डैफोडिल्स में स्विमिंग पूल का भी निर्माण कार्य हो रहा है। आगामी वर्षों में तैराकी के टूर्नामेंट आयोजित होंगे।
रविंदर पाल सिंह की इस उपलब्धि पर स्कूल के डायरेक्टर अमरदीप सिंह और अपराजिता सिंह तथा प्रधानाचार्या कंचन श्रीवास्तव ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। बच्चों और शिक्षकों में भी हर्ष व्याप्त है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं