
आज दिनांक 27.9.2025 को डॉ जगदीश सिंह पटेल की अध्यक्षता में एम पैक्स पगार विकासखंड लालगंज मिर्जापुर पर सदस्यता महा अभियान 2025 के अंतर्गत आज विशेष अभियान का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि रिकी कोल विधायक 96 , अपर आयुक्त एवं अपर निबंधक सहकारिता लखनऊ व विंध्याचल मंडल के सदस्यता अभियान के नोडल की उपस्थिति में सैकड़ो किसानों को सदस्य बनाया गया।
उक्त कार्यक्रम में मंडल के अधिकारी श्री योगेंद्र पाल सिंह संयुक्त आयुक्त संयुक्त निबंधक और ए आर कोऑपरेटिव अमित कुमार पांडे व पूर्व जिला अध्यक्ष भाजपा बालेंदु मणि त्रिपाठी एवं एम पैक्स पगार के अध्यक्ष जयशंकर तिवारी भी उपस्थित रहे बैंक के सीईओ श्री राजकुमार यादव उप महाप्रबंधक मंजूषा देवी वह बैंक के अन्य अधिकारी के साथ ए डी सी ओ एवम एडीओ भी उपस्थित रहे