समाचारडॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में निशुल्क शिविर का आयोजन-MIRZAPUR

डॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में निशुल्क शिविर का आयोजन-MIRZAPUR

मिर्जापुर -अथर्व स्किन केयर सौंदर्य कॉस्मेटिक क्लब के बैनर तले आवास विकास कॉलोनी कचहरी रोड पर स्किन एवं कॉस्मेटोलॉजी रोग विशेषज्ञ डॉ प्रशांत कुमार के नेतृत्व में निशुल्क शिविर का आयोजन किया गया । जिसमें गंजापन ,बालों का झड़ना गिरना, कम उम्र में बालों का सफेद होना, छाई एवं काले दाग चेहरे की झुरिया, चेहरे के गड्ढे और दाग होठों का बार बार फटना, एक्जिमा दाद ,सोरायसिस ,मोटापा सफेद दाग, मुंह में छाले ,मुख से बदबू आना ,पायरिया ,स्वप्नदोष व गुप्त रोग जैसी तमाम बीमारियों का उपचार व सलाह निशुल्क दिया गया ।डॉ प्रशांत कुमार ने बताया कि समय समय पर इस तरीके के निशुल्क शिविरों का आयोजन करते रहने से वह मरीज जो आर्थिक दृष्टिकोण से कमजोर हैं उनको बड़ा ही लाभ इस शिविर के माध्यम से होता है ।साथ ही साथ आए हुए रोगियों को बेहतर सलाह के माध्यम से उनको क्या सेवन करना चाहिए किस चीज के सेवन से बचना चाहिए व अन्य त्वचा रोगों के लक्षणों के बारे में भी अवगत कराया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं