समाचारड्रमंडगंज घाटी में ट्रक पल्टी लगी आग घटना संदिग्ध चालक खलासी गायब-MIRZAPUR

ड्रमंडगंज घाटी में ट्रक पल्टी लगी आग घटना संदिग्ध चालक खलासी गायब-MIRZAPUR

ड्रमंडगंज चौकी क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग रीवॉ मीरजापुर के ड्रमंडगंज घाटी में शनिवार की भोर रात लगभग 5.30 बजे सुबह बरमबाबा मोड़ से लगभग दो सौ मीटर की दूरी पर मध्यप्रदेश की तरफ से आ रही ट्रक के सड़क के बायें किनारे पलटने तथा आग लगने की घटना प्रकाश में आयी है। घाटी में पल्टी ट्रक व आग लगने की घटना सुनते ही चौकी प्रभारी ड्रमंडगंज संजय सिंह मय हमराही मौके पर फौरी तौर पर पहुंच गए। ट्रक में लगी आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़ी मगा कर आग बुझवाये। लेकिन मजे की बात यह रही कि चौकी प्रभारी को ट्रक के चालक व खलासी गायब मिले। चौकी प्रभारी के द्वारा घटना संदिग्ध समझ में आयी। उन्होंने बताया कि ट्रक के बगल में संदिग्ध परिस्थितियों में माचिस की डिब्बी भी दिखाई पड़ी मिली। ऐसे में घटना संदिग्ध जान पड़ती है। बतादे कि कि ट्रक सं यू पी 70यफ टी 8085 मध्यप्रदेश से दाल व आटा लाद कर मीरजापुर की ओर जा रही थी।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं