वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर 9453 821310,
अनियंत्रित होने से पलटा ट्रेलर*
मिर्जापुर।आज दिनांक 16.07.2020 को समय करीब 07.00 बजे थाना हलिया के चौकी ड्रमण्डगंज क्षेत्रान्तर्गत ड्रमण्डगंज पहाड़ी पर बड़का मोड़ के पास एक ट्रेलर के अनियंत्रित होकर पलटने की सूचना पर चौकी ड्रमण्डगंज पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल, ट्रेलर यूपी 52 एटी 0187 चालक परवेज खां उम्र लगभग 42 वर्ष निवासी खुदवा थाना बघौचघाट जनपद देवरिया को इलाज हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ड्रमण्डगंज भेजवाया गया एवं खलासी सलमान पुत्र नूरआलम उम्र करीब 28 वर्ष निवासी मेहाहरहंगपुर थाना थाना बघौचघाट जनपद देवरिया सुरक्षित है। ट्रेलर में गिट्टी लदी हुई थी जो मैहर से देवरिया जा रही थी, आवागमन की स्थिति सामान्य है














