ड्रमण्डगंज में बड़का घुमान से वाहन संख्या NL01Q6429 टेलर गाड़ी खाई में गिरी ड्राइवर की दर्दनाक मौत, मिर्जापुर

151

आज दिनांक 31.08.23 की रात्री समय करीब 01:00 बजे थाना ड्रमण्डगंज क्षेत्रांतर्गत बड़का घुमान से वाहन संख्या NL01Q6429 टेलर गाड़ी जिसमें स्टील प्लेट लदा है नीचे खाई में गिर गया तथा टेलर गाड़ी का ड्राइवर रणदीप यादव पुत्र सुभाष
यादव निवासी मिश्रपुर थाना महराजगंज जनपद आजमगढ़ की मृत्यु हो गयी है । सूचना पर थानाध्यक्ष ड्रमण्डगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर मृतक रणदीप यादव उपरोक्त के शव को कब्जं में लेकर परिजनों को सूचित करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है ।
खाई में गिरे टेलर गाड़ी को बाहर निकलवाने का प्रयास किया जा रहा है ।