*दिनांक 01.11 .2019 को समय 22.30 बजे थाना हलिया के चौकी ड्मण्डगंज क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम देवहट में दो पक्षो मे मारपीट की घटना घटित हुई, जिसमे प्रथम पक्ष दीपक केशरी पुत्र ओमप्रकाश निवासी देवघट द्वारा प्रतिवादी गौरी वर्मा निवासी देवघट सहित 07 लोगो के विरुद्ध घर में घुसकर मारपीट करने व सामान तोडने के संबंध में थाना हलिया पर तहरीर दी गयी इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 211/19 धारा 452,147,323,504,427 भा0द0वि0 पंजीकृत किया गया। तथा द्वितीय पक्ष से वादी अनिल कुमार पुत्र जोखई निवासी देवहट थाना हलिया द्वारा प्रतिवादी विकास केशरी सहित 04 लोगो के विरुद्ध गाली गुत्ता देते हुए मारपीट करने व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में थाना हलिया पर तहरीर दी गयी इस संबंध में थाना स्थानीय पर मु0अ0स0- 212/19 धारा 323,504,506 भा0द0वि0 पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*
होम समाचार