समाचारढांचागत विकास, स्वास्थ्य-शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने वाला बजट है:...

ढांचागत विकास, स्वास्थ्य-शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने वाला बजट है: अनुप्रिया पटेल

VIRENDRA GUPTA 9453821310-
अनुप्रिया पटेल ने कहा-देश के चहुमुंखी विकास के लिए यह निर्णायक कदम स्वागतयोग्य है
अपना दल (एस) की राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री सांसद अनुप्रिया पटेल ने वित्त वर्ष 2021 -22 के आम बजट में देश के ढांचागत विकास, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों को प्राथमिकता देने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एवं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन को हार्दिक बधाई दी है। श्रीमती पटेल ने कहा कि देश के चहुमुंखी विकास के लिए यह निर्णायक कदम स्वागतयोग्य है। स्वास्थ्य क्षेत्र में 2 लाख 23 हजार करोड़ रुपए की व्यवस्था की गई है, जो गत वर्ष से 137 प्रतिशत अधिक है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत में विश्व का सबसे बड़ा वैक्सीनेशन अभियान प्रारम्भ किया गया है। हम उनके मार्गदर्शन में कोविड 19 को समाप्त करने जा रहे हैं। वर्ष 2021-22 में वैक्सीनेशन के लिए 35000 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। साथ ही नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वर्ल्ड हेल्थ की स्थापना की घोषणा स्वागत योग्य है। आम बजट में गैर सरकारी संगठनों, निजी स्कूलों, राज्यों के साथ भागीदारी में 100 नए सैनिक स्कूलों की स्थापना करने का निर्णय छात्रों को संस्कार, अनुशासन एवं राष्ट्रीय भावना से पूरित शिक्षा प्रदान करने की दिशा में बढ़ाया गया प्रभावशाली कदम है। देश में विश्वस्तरीय बुनियादी ढांचा के साथ 7 मेगा टेक्सटाइल पार्क अगले तीन सालों में शुरू किए जाने की घोषणा सराहनीय पहल है। इससे लोगों को रोजगार मिलेगा। इसके अलावा 75 साल से ऊपर वाले पेंशनर को आयकर रिटर्न जमा करने से मुक्त करने की घोषणा सराहनीय है।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं