तहसील चुनार में जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने आए हुए फरियादियों की सुनी समस्याएं

36

शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में आयोजित किया गया सम्पूर्ण समाधान दिवस

तहसील चुनार में जिलाधिकारी के समक्ष प्राप्त 73 प्रार्थना पत्रो में से मौके पर 05 का किया गया निस्तारण

मीरजापुर 18 अगस्त 2025- शासन के मंशानुरूप जनपद के सभी तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। तहसील चुनार में जिलाधिकारी पवन कुमार गंगवार, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा ने आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुना गया। तहसील चुनार में जिलाधिकारी के समक्ष मौके पर प्राप्त 73 प्रार्थना पत्रों में से 05 का निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को इस निर्देश के साथ प्रेषित कि सम्बन्धित अधिकारी गुणवत्तापूर्ण व पारदर्शी ढंग से निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि निस्तारण में लापरवाही कतई बर्दाशत नही की जाएगी। उन्होंने कहा कि शिकायतों का फीडबैक शासन स्तर से शिकायतकर्ता से दूरभाष पर वार्ता कर लिया जा रहा है अतएव अधिकारी व्यक्तिगत रूचि लेते हुए गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करना सुनिश्चित करें। उन्होंने सभी लेखपालों को निर्देशित करते हुए कहा कि चकरोड, जमीन की पैमाइश पारदशी ढंग करें। उन्होंने कहा कि यदि आवश्यकता हो तो मौके पर जाकर दोनों पक्षों को बुलाकर उनकी बातों को सुनते हुए शिकायत का निस्तारण किया जाए। इसी प्रकार जनपद के अन्य तहसीलों में यथा तहसील सदर में अपर जिलाधिकारी नमामि गंगे विजेता के समक्ष प्राप्त 91 में से 12 का निस्तारण, तहसील मड़िहान में प्राप्त 18 में 04 का निस्तारण एवं तहसील लालगंज में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 अजय कुमार सिंह के समक्ष प्राप्त 70 में से 03 प्रार्थना पत्रों को निस्तारण करते हुए शेष प्रार्थना पत्रों को सम्बन्धित अधिकारियों को गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने का निर्देश दिया। तहसील चुनार में मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ सी0एल0 वर्मा, उप जिलाधिकारी चुनार राजेश वर्मा, क्षेत्राधिकारी मंजरी राव, परियोजना निदेशक डी0आर0डी0ए0 धर्मजीत सिंह सहित सभी सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।