समाचारतहसील चुनार समाधान दिवस में डी0एम0 0 एस0पी0 ने सुनी समस्यायें निस्तारण...

तहसील चुनार समाधान दिवस में डी0एम0 0 एस0पी0 ने सुनी समस्यायें निस्तारण के दिये आदेश-MIRZAPUR

VIRENDRA GUPTA-मीरजापुर, 07 जनवरी, 2020 जिलाधिकारी सुशील कुमार पटेल व पुलिस अधीक्षक डा0 धर्मवीर सिंह ने आज तहसील चुनार में आयोजित सम्पणर््ूा समाधान दिवस में आये हुये फरियादियों के समस्याओं को सुना तथा समय सीमा के अन्दर निस्तारण के लिये सम्बंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। आज के समाधान दिवस चुनार में कुल 118 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुये जिनमें से दो का मौके पर निस्तारण किया गया। समाधान दिवस में आज भुइली निवासी श्रभ् पंचम ने शिकायत की कि उनपके द्वारा जन सूचना अधिकार के तहत ग्राम पंचायत राज अधिकारी के कार्यालय से सूचना मांगी गयी थी जिसके क्रम में कार्यालय द्वारा एक बडे लिफाफे में लगभग 08 सादा पन्ना भर कर भेज दिये हैं, जिसके देखने पर जिलाधिकारी द्वारा कडी नाराजगी व्यक्त करत हुये जिला पंचायत राज अधिकारी को जाॅंचकर सम्बंधित के विरूद्ध कडी कार्यवाही करते हुये मांगी सूचना उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया। इसी क्रम में राधादेवी पत्नी लालब्रत सिंह ग्राम रैपुरिया ने शिकायत की कि महाराण प्रताप इंटर सतीधाम कालेज में वे अध्यापक है उक्त कालेज के कार्यवाहक प्राचार्य के द्वारा उन्हें प्रताडित किया जा रहा है जिस पर जिला विद्यालय निरीक्षक को जाॅंच करने का निर्देश दिया गया। समाधान दिवस में काशीनाथ निवासी पसयिाही के द्वारा अवगत कराया गया कि व्यिालय की जमीन पर अवैध लोगों के द्वारा जबरी कब्जा किया जा रहा है जिस पर तहसीलदार को जाॅंच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने का निर्देश दिया गया। तहसील दिवस में रवि कुमार निवासी दयालपुर ने जमीन की पैमाइश के लिये प्रार्थना पत्र दिया। समाधान दिवस में 04 प्रार्थना दिव्रूांग प्रमाण पत्र बनाने से सम्बंधित आये जिन्हें प्रमाण पत्र बनाने हेतु अपर मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अधिकांश लोगों के द्वारा प्रधानमंत्री आवास की भी मांग की गयी।

सम्पूर्ण समाधान दिवस में जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुये कहा कि अधिकारी जनता की समस्याओं को गम्भीरता से लें तथा उसका गुणवत्तापूर्ण ढंग से निस्तारण करें ताकि उन्हें न्याय मिल सके। उन्होंने कहा कि जिस अधिकारी को जो प्रार्थना प्रेेषित किया गया है वे उसका निस्तारण गुणवत्तापूर्ण ढंग से समय सीमा के अन्दर निस्तारण कर निस्तारण आख्या तहसील में प्रस्तुत कर दें। उन्होंने कहा कि निस्तारण के समय सह भी सुनिष्चित करें कि फरियादी निस्तारण संतुष्ट हैं। इस अवसर पर जिलाधिकारी चुनार क्षेत्र के गंगा के किनारे के गावों की सफाई तथा उसमें विकास से सम्बंधित सभी विभागीय योजनाओं से संतुप्त कराने का भी निर्देश दिया। उन्होंने जनपद के सभी अधिकारियों व नगर पालिका के ई0ओ0, जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देर्शित किया कि जनपद के 134 गंगा के किनारे वाले गांवों में सभी योजनाओं से आच्छादित हो, इसके लिये प्रत्येक गांव वार नोडल अधिकारी नामित किया गया है सभी लोग अपने-अपने नामित गांव में जाकर सफाई व विकास योजनाओं के संमृप्तीकरण करायें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पिं्रयंका निरंजन, उप जिलाधिकारी चुनार जितेन्द्र कुमार, तहसीलदार नूपुर सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी अरविन्द कुमार, जिला कार्यक्रम अधिकारी पी0के0 सिंह, जिला विकास अधिकारी ए0एन0मिश्र, सभी कार्यदायी विभागों के अधिशासी अभियन्ता व अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं