तहसील चौराहे पर हुई मारपीट के मामले में पुलिस ने की कार्रवाई ,मिर्जापुर

आज दिनांकः 19.05.2024 को थाना को0शहर क्षेत्रांतर्गत तहसील चौराहे के पास का एक वीडियों सोशल मीडिया पर वायरल हुआ । जिसमें प्रथम पक्ष सिसीर पटेल व सरद पटेल द्वारा अपनी खराब I20 कार को एक आटो के माध्यम से टोचन कराकर हूडई शोरूम ले जाते समय द्वितीय पक्ष शनि सोनकर व सिद्धार्थ सोनकर की मोटर साइकिल से टक्कर हो जाने की बात को लेकर वाद-विवाद व मारपीट हुआ । उक्त प्रकरण में थाना को0शहर पर अभियोग पंजीकृत कर 04 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर न्यायायल भेजा गया । मौके पर शांति एवं कानून व्यवस्था सामान्य है ।