तहसील सदर के गेट पर मारपीट के मामले में सभी आरोपी गिरफ्तार, मिर्जापुर

34

*आज दिनांक 18/02/2025 को थाना को0 शहर मीरजापुर मे मारपीट के वायरल वीडियो के क्रम मे चोटिल पक्ष के राजा राम भूज पुत्र स्व0 मुसईराम के लिखित तहरीर के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 29/25 धारा 115(2)/ 352/351(2) बीएनएस व 7 सीएलए एक्ट (323/504/506 भा0द0वि0) का अभियोग पंजीकृत किया गया तत्पश्चात् वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक “सोमेन बर्मा” के निर्देश व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व मे चोटिल पक्ष को मारने वाले 04 नफर अभियुक्तगण 1.अमृत लाल भुज पुत्र जमुना प्रसाद 2. अमन 3.अर्जुन 4. हर्ष पुत्रगण अमृत लाल निवासी महुवरिया विश्वकर्मा कालोनी को गिरफ्तार किया गया उचित कार्यवाही की जा रही है ।*