तालाब कब्जा कर रहे व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज पांच गाड़ी भी जब्त,मिर्जापुर

मिर्जापुर।
जिलाधिकारी मिर्जापुर पवन कुमार गंगवार के आदेशानुसार सदर तहसील क्षेत्र अंतर्गत नगर पालिका क्षेत्र में स्थित तालाब की भूमि पर अवैध रूप से मिट्टी पाटकर कब्जा किए जाने के मामले में प्रशासन ने सख्त कार्रवाई की है।

एसडीएम सदर गुलाब चन्द्र के निर्देश पर अवैध कब्जाधारकों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराते हुए वाहनों को जब्त किया गया है।
प्रशासन को लंबे समय से ग्राम तरकापुर शहर, तहसील सदर स्थित तालाब की भूमि (खसरा संख्या 726, रकबा 3.768 हेक्टेयर) पर अवैध कब्जे और मिट्टी पाटे जाने की शिकायतें प्राप्त हो रही थीं। उक्त तालाब नगर पालिका क्षेत्र के अंतर्गत आता है।
दिनांक 26 दिसंबर 2025 को मिट्टी पाटे जाने की सूचना पर एसडीएम सदर के निर्देश पर तहसीलदार सदर विशाल शर्मा, राजस्व निरीक्षक मंगला सिंह, लेखपाल कृष्ण चंद एवं कोतवाली शहर पुलिस द्वारा संयुक्त कार्रवाई की गई। कार्रवाई के दौरान मौके से मिट्टी डालते और उतारते हुए ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं छोटे हाथी वाहन पकड़े गए। कुल पांच वाहन जब्त कर कोतवाली शहर लाए गए, जिनमें ट्रैक्टर-ट्रॉली एवं एक छोटा हाथी वाहन संख्या UP63 AT 9917 तथा एक बिना नंबर का छोटा हाथी शामिल है।
मौके पर पूछताछ में सामने आया कि तालाब के कुछ हिस्से पर बबलू खान निवासी तरकापुर मस्जिद के पास एवं कुछ अज्ञात व्यक्तियों द्वारा ताजा मिट्टी डालकर अवैध कब्जा किया जा रहा था।
लेखपाल कृष्ण चंद की तहरीर पर कोतवाली शहर में लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम की धारा 3/5 सहित अवैध खनन एवं परिवहन से संबंधित सुसंगत धाराओं में एक नामजद एवं कई अज्ञात के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गई है। न्यायालय से विधिक आदेश प्राप्त होने तक जब्त वाहनों को पुलिस अभिरक्षा में रखा गया है।
प्रकरण से संबंधित रिपोर्ट उपजिलाधिकारी सदर एवं जिलाधिकारी मिर्जापुर को प्रेषित कर दी गई है। एसडीएम सदर के निर्देश पर कराई गई इस कार्रवाई से तालाब की भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें