आज दिनांकः 03.05.2022 को समय करीब 07.30 बजे थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत ग्राम भीटी स्थित तालाब में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना पर प्रभारी निरीक्षक मड़िहान द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लिया गया । मृतक की पहचान ग्राम भीटी निवासी राकेश पाण्डेय पुत्र पुष्कर पाण्डेय उम्र करीब-30 वर्ष के रूप में हुई । स्थानीय लोगो द्वारा बताया गया कि मृतक शराबी किस्म का व्यक्ति था, प्रथम दृष्टया राकेश पाण्डेय उपरोक्त की मृत्यु डूबने से होना प्रतीत हो रही है । मौके पर पुलिस उपाधीक्षक ऑपरेशन व प्रभारी निरीक्षक मड़िहान मय पुलिस बल मौजूद है, नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।
तालाब में एक व्यक्ति का शव होने की सूचना
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5