छानबे – तालाब में डूबने से युवक की मौत। अतरैला थाना बिंध्याचल मे तालाब मे डूबने से मौत के बाबत दयाशंकर ने पुलिस को तहरीर दी है कि उनका लडका अरिवंद कुमार विजयपुर पाण्डेय पुर मे बहन के यहां आया था अतरैला मे खेततालाब मे डेढ बजे स्नान कर रहा था डूब गया मौके पर अतरैला प्रधान पति त्रिभुवन मौर्य ने गैपुरा चौकी प्रभारी डी पी यादव को दिए । गैपुरा पुलिस मौके पर पहुच कर शव कब्जा मे लेकर पीएम मे भेजा दिया ।——————————————————————————————————-
छानबे जिगना थाना क्षेत्र के भौरूपुर साटन पट्टी मे हुई अधेड की मौत को संदिग्ध मानते हुए तहरीर मिलने पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोष्टमार्टम मे भेजा है ।जिगना थाना के भौरूपुर साटन पट्टी गांव निवासी राधिका नाथ चौबे 50वर्ष पुत्र स्वः राजरूप की मौत को संदिग्ध मानते हुए पडोस के भतीजे रणजीत पुत्र श्री धर ने पुलिस को तहरीर देकर पोष्टमार्टम की मांग किया जिस पर पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम हेतु भेजा है ।बताया जाता है कि मृतक दो सगे भाई है मृतक अविवाहित था ।उसके भाई शम्भू नाथ को एक लडका है ।कहा जा रहा है कि मृतक रणजीत पुत्र श्री धर के मकान के पास स्थित शिव मंदिर पर सोया था और पेट दर्द से कराह रहा था ।रणजीत ने थाने मे तहरीर दिया कि मृतक हमारे यहाँ रहता था उनके भाई से जमीन विवाद है वह दवा दिलाने के आटो रिक्सा लेने गया था तभी रवीवार को उनका भताजा प्रशांत कुमार भाइ शम्भू नाथ व प्रशांत की मा दवा दिलानेके लिए लेकर चला गया था। और राधिका की मौत हो गई ।प्रशांत के परिजनों का कहना है हरगढ बाजार से डाक्टर जबाब दिया तो मिर्जा पुर निजी अस्पताल मे ले गये थे वहां पर कुछ इलाज के बाद डाक्टर ने इलाहाबाद ले जाने को कहा लेजाते समय मौत हो गयीं ।बहरहाल पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पी एम हेतु भेजा है ।