समाचारतिलठी पुर्जागीर मोड़ पर सड़क हादसे के दौरान एक की हालत नाजुक

तिलठी पुर्जागीर मोड़ पर सड़क हादसे के दौरान एक की हालत नाजुक

*आज दिनांक 26.12.2020 को समय 17:45 बजे के करीब थाना चील्ह के चौकी चेतगंज क्षेत्र अंतर्गत तिलठी पुरजागीर मोड़ पर एक रोड लाइट गाड़ी जीप द्वारा तिलठी निवासी सनी शर्मा पुत्र छोटेलाल शर्मा उम्र 32 वर्ष को धक्का मार दिया तथा एक अन्य मोटरसाइकिल सवार रवि कुमार मौर्या पुत्र कर्मचंद्र निवासी मुस्किरा दीपनगर थाना लालगंज मीरजापुर भी चपेट में आने से घायल हो गए। सूचना पर थाना प्रभारी चील्ह, चौकी प्रभारी चेतगंज द्वारा पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर घायलों को इलाज हेतु सदर अस्पताल मिर्जापुर भिजवाया गया जहां से सनी शर्मा पुत्र छोटेलाल को ट्रामा सेंटर के लिए रेफर किया गया है थाना चील्ह पुलिस द्वारा जीप व उसके चालक को कब्जे में लेकर आवश्यक विधिक कार्रवाई की जा रही है।*

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं