तीन थानों के प्रभारी बदले,पुलिस अधीक्षक महोदय ने किया स्थानान्तरण- आशीष तिवारी पुलिस अधीक्षक मीरजापुर महोदय ने दि0-16/12/2017 को जनपद के तीन थाना प्रभारियों का स्थानान्तरण कर दिया। दिनांक 16-12-2017 को किये गये स्थानान्तरण में *पुलिस लाइन मीरजापुर में नियुक्त उ0नि0 विवेकानन्द उपाध्याय को थानाध्यक्ष जिगना, प्रभारी चौकी संतनगर राजेश प्रताप सिंह को थानाध्यक्ष हलिया व उ0नि0 वैभव सिंह पी0आर0ओ0 पुलिस अधीक्षक को थानाध्यक्ष अहरौरा बनाया गया है, जबकि थानाध्यक्ष हलिया श्री विनोद कुमार दुबे व थाना जिगना के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह को पुलिस लाइन मीरजापुर* में स्थानान्तरित कर दिया गया है। उपरोक्त समस्त स्थानान्तरण जनहित में किये गये हैं।
तीन थानेदारों का स्थानांतरण- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5