VIRENDRA GUPTA 9453821310-
जिलाधिकारी ने विन्ध्याचल में भ्रमण कर कारीडोर के कार्यो के प्रगति का किया निरीक्षण
अष्टभुजा व कालीखोह पर निर्मित रोप-वे का भी किया निरीक्षण
मीरजापुर, 09 जनवरी, 2021- जिलाधिकारी प्रवीन कुमार लक्षकार ने आज अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह व नगर मजिस्ट्रेट के साथ विन्ध्याचल में भ्रमण कर विन्ध्य कारीडोर परियोजना के कार्यो के प्रगति का निरीक्षण किया। इस दौरान जिलाधिकारी ने परिक्रमा पथ के 50 फिट के अन्दर आने वाले सभी भवनों को तीन दिन में ध्वस्त करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि कारीडोर के ध्वस्तीकरण के कार्य में तेजी लायें, तीन दिन के बाद कोई भी कार्य अवशेश न रहने पायें ताकि विन्ध्य कारीडोर के सुन्दरीकरण का कार्य प्रारम्भ किया जा सके। जिलाधिकारी निरीक्षण के दौरान पाठक वाली गली, पक्काघाट, जयपुरिया वाली गली, थाना वाली गली सहित अन्य स्थलों पर हो रहे कार्यो का निरीक्षण किया। उन्होंने नगर मजिस्ट्रेट एवं अधिशासी अभ्यिान्ता लोक निर्माण विभाग को निर्देशित किया कि श्रमिकों की संख्या बढाकर कार्य में तेजी लायी जाये। जिलाधिकारी ने अवशेष सम्पत्तियों की रजिस्ट्री कराने में तेजी किये जाने का निर्देश दिया।
इसके पूर्व जिलाधिकारी द्वारा अष्टभुजा एवं कालीखोह पर नवनिर्मित रोप-वे का भी निरीक्षण किया गया तथा सहायक पर्यटन अधिकारी व रोप-वे के सम्बंधित अधिकारी को सभी तैयारियों पूर्ण कराने का निर्देश दिया ताकि इसका लोकार्पाण विन्ध्य धाम में आने वाले पर्यटकों/श्रद्धालुओं के लिये कराया जा सके। इस दौरान जिलाधिकारी द्वारा अष्टभुजा मंदिर व कालीखोह मंदिर के अलावा अष्टभुजा मंदिर से रोप-वे जाने वाले मार्गो पर साफ-सफाई कराने का निर्देश जिला पंचायत राज अधिकारी को दिया। जिलाधिकारी द्वारा रोप-वे पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिये शौचालय एवं पेयजल तथा प्रकाश व्यवस्था कराने का भी निर्देश दिया गया। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के बाद अष्टभुजा देवी व कालीखोह मंदिर में जाकर दर्शन-पूजन कर आर्शीर्वाद प्राप्त किया । इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी यू0पी0 सिंह, नगर मजिस्ट्रेट के अलावा अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।