समाचारतीन बच्चों की झुलसने से हुई मौत पर जिलाधिकारी ने 1200000 रुपए...

तीन बच्चों की झुलसने से हुई मौत पर जिलाधिकारी ने 1200000 रुपए की दी सहायता राशि


आग की चपेट में आने से 03 बच्चो की मृत्यु के अभिभावक खाते में जिलाधिकारी द्वारा 12 लाख सहायता राशि की स्वीकृत प्रदान की

मीरजापुर 07 दिसम्बर, 2021/ मड़िहान थाना के ग्राम पचोरखा में कल दिनांक 06 दिसम्बर 2021 को खलिहान में रखे पुआल में अचानक आग लगने से पुआल में सोये हुये 03 बच्चो यथा सुनैना उम्र 12 वर्ष, हर्षित उम्र 07 वर्ष एवं रानी उम्र 03 वर्ष की मृत्यु होने की घटना का संज्ञान लेते हुये जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार के द्वारा उप जिलाधिकारी मड़िहान को तत्काल जाॅच कर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया था। उप जिलाधिकारी मड़िहान के द्वारा जाॅचोपरान्त प्राप्त रिपोर्ट के आधार पर 24 घण्टे के अन्दर मृतक बच्चो के अभिभावको को दैवीय आपदा मद से 12 लाख रूपये की स्वीेकृति प्रदान कर दी गयी। अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 श्री शिव प्रताप शुक्ल ने बताया कि लाभार्थी के पिता व माता सुभावती पत्नी जितेन्द्र ग्राम पचोखरा खुर्द तहसील मड़िहान को अग्निकांड से 03 बच्चो की मृत्यु होने प प्रत्येक को 04-04 लाख रूपये कुल 12 लाख रूपये की स्वीकृति जिलाधिकारी द्वारा प्रदान कर दी गयी। उन्होने कहा कि सम्बन्धित तहसीलदार उपरोक्त आवंटित धनराशि को नियमानुसार तत्काल मृतक बच्चो के अभिभावको/प्रभावित व्यक्ति को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं