समाचारतीन बच्चों की मौत की जांच के आदेश

तीन बच्चों की मौत की जांच के आदेश

मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा में आग लगने से झुलस कर 03 बच्चो की मौत खबर पर जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चुनार को मौके पर भेजकर जाॅच करने का दिया निर्देश

मीरजापुर 06 दिसम्बर, 2021/ मड़िहान थाना क्षेत्र के पचोखरा में आग लगने से झुलस कर 03 बच्चो की मौत सूचना मिलते ही जिलाधिकारी ने उप जिलाधिकारी चुनार को तत्काल मौके पर भेजकर जाॅच करने का दिया निर्देश। मड़िहान थाना के ग्राम पचोरखा में वाल में आग लगने से आग की चपेट में आने से 03 वर्षीय कुमारी रानी, हर्षित 05 वर्ष तथा सुनैना 07 वर्ष की मौत हो गयी। जिस पर जिलाधिकारी द्वारा दुख प्रकट करते हुये उप जिलाधिकारी चुनार व सम्बन्धित पुलिस अधिकारी को मौके पर भेजकर जाॅच करने व तत्काल देय सहायता उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं