9453821310-मिर्जापुर रेलवे स्टेशन के थानाध्यक्ष केदारनाथ मौर्या के नेतृत्व में उप निरीक्षक मनोज कुमार पांडे ,कांस्टेबल शिवजी सिंह, अवधेश प्रजापति, जितेंद्रनाथ, अबरार खान, विंध्याचल चौकी जीआरपी के उप निरीक्षक अश्विनी कुमार राय, वंशराज यादव अपने कॉन्स्टेबल बेचन सिंह, इमरान खान ,सुनील कुमार उपाध्याय चौकी जीआरपी चुनार के द्वारा चेकिंग की जा रही थी। उसी दौरान विंध्याचल जीआरपी थाना क्षेत्र में तीन शातिर अपराधी पुलिस टीम की जद में आ ही गए ।पुलिस की जांच के दौरान जानकारी मिली कि यह तीनों चलती ट्रेनों में यात्रियों का सामान चोरी करने में माहिर हो चुके हैं ।कई बार जेल यात्रा भी कर चुके हैं। इन तीनों के पास से डायजापाम ,चोरी करने के उपकरण, चोरी का मोबाइल ,सोने का मंगलसूत्र,व नगदी ₹ बरामद हुआ ।पकड़े हुए तीनों बदमाशों में अनिल कुमार बिंद, विकास कुमार बिंद दोनों विंध्याचल थाना क्षेत्र के रहने वाले हैं। तीसरा संजय कुमार पटेल थाना मांडा जिला इलाहाबाद का रहने वाला बताया गया।
होम समाचार