पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर द्वारा जनपद में अवैध शराब व मादक द्रव्यों की तस्करी की रोक थाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में गठित टीम कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा तीन शातिर मादक पदार्थ तस्कर मय 300 नाजायज अल्प्राजोल के साथ गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया है।
दिनांक 04.06. 2019 को थानाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर थाना कोतवाली कटरा मय हमराह उ0नि0अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी समिती, उ0नि0 सरफराज अहमद व हे0का0 सुधीर कुमार सहाय,का0अजय प्रताप सिंह,का0 धनंजय यादव गश्त/ चेकिंग में मांमूर थे की जरिये मुखबीर की खास सूचना एफसीआई गोदाम के पास बहद पथरहिया से तीन नफर अभियुक्तगण 1- जितई उर्फ जितेन्द्र सोनकर पुत्र चुन्नी लाल सोनकर निवासी बथुआ थाना को0 कटरा मीरजापुर के पास से 150 ग्राम नाजायज अल्प्राजोल 2-राहुल वर्मा उर्फ लल्ला पुत्र रेशम लाल निवासी रोडवेज बस स्टैण्ड विन्ध्यांचल थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर के पास से 50 ग्राम नाजायज अल्प्राजोल 3- प्रिंस सोनकर पुत्र जितई सोनकर निवासी बथुआ थाना को0 कटरा मीरजापुर के पास 100 ग्राम नाजायज अल्प्राजोल के साथ इस प्रकार कुल 300 ग्राम नाजायज अल्प्राजोल के साथ 03 अभियुक्तों को समय 09.40 बजे गिऱफ्तार किया गया। गिऱफ्तार अभियुक्तो द्वारा सबरी फाटक के आस-पास काफी समय में छुप छिपाकर मादक पदार्थ की पुड़िया बनाकर बेची जा रही थी। जिससे आम जनमानस पर।इसका बुरा प्रभाव पड़ रहा था इनकी गिरफ्तारी से मादक द्रव्यों की तस्करी पर प्रभावी अंकुश लगेगा।
*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्तगण*
1- जितई उर्फ जितेन्द्र सोनकर पुत्र चुन्नी लाल सोनकर निवासी बथुआ थाना को0 कटरा मीरजापुर
2-राहुल वर्मा उर्फ लल्ला पुत्र रेशम लाल निवासी रोडवेज बस स्टैण्ड विन्ध्यांचल थाना विन्ध्यांचल मीरजापुर
3- प्रिंस सोनकर पुत्र जितई सोनकर निवासी बथुआ थाना को0 कटरा मीरजापुर
*बरामदगी*
कुल 300 ग्राम नाजायज अल्प्राजोल
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम-*
1-थानाध्यक्ष मनोज कुमार ठाकुर थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
2-उ0नि0अजय कुमार श्रीवास्तव चौकी प्रभारी मण्डी समिती थाना को0 कटरा मीरजापुर।
3-उ0नि0 सरफराज अहमद थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
4- हे0का0 सुधीर कुमार सहाय थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
5-का0अजय प्रताप सिंह थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।
6-का0 धनंजय यादव थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर।