9453821310-मिर्जापुर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिव रानी टोला में सद्दाम उम्र 30 वर्ष निवासी कटरा कोतवाली थाना क्षेत्र इमामबाड़ा की लाश कल रात गीता दुबे के मकान में मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है ।सद्दाम चूड़ी बेचने का काम करता था ।खबर सुनते ही सद्दाम के परिवार में कोहराम मच गया। मोहल्ले के लोग और सद्दाम के परिजन थाने पर पहुंचकर मुकदमा दर्ज करा दिया है। बताया गया कि जिस वक्त सद्दाम की लाश मकान में लोगों ने देखा था उस वक्त की तुलना में सवेरे मुंह से झाग खून और चेहरा काला पड़ जाने की चर्चा जोरों पर है।पुलिस ने मौके पर सद्दाम की जेब से नशीली सामग्री को बरामद किया था |
तिवरानी टोला, गीता दुबे के मकान में सद्दाम का लाश मिलने से क्षेत्र में सनसनी- मिर्जापुर
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5