समाचारतेज तर्रार नेताओ के सम्बोधन से श्रोता हुए सम्मोहित -MIRZAPUR

तेज तर्रार नेताओ के सम्बोधन से श्रोता हुए सम्मोहित -MIRZAPUR

9453821310-बहुजन समाज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के साथ साथ जनपद मिर्जापुर के मौर्य, कुशवाहा ,सैनी, आदि तमाम समाज के लोगों ने भाईचारा बैठक कर बिरादरी के हिस्सेदारी व कर्तव्य के लिए समीक्षा बैठक दिनांक २४-६-१८-को लोहन्दी रोड मिर्ज़ापुर में की| बसपा के इस भाईचारा समीक्षा बैठक में रामजी मौर्या बसपा नेता ने जनपद के तमाम मौर्य समाज के जागरूक लोगों के साथ अपनी उपस्थिति दर्ज कराई तेज तर्रार भाषण देने में जाने वाले पूर्व सांसद नरेंद्र सिंह कुशवाहा ने भी जब इस समीक्षा बैठक में माइक पकड़ा लोगों को अपने भाषण से उत्साहित कर दिया बहुजन समाज पार्टी में समाज के मौर्य बिरादरी को भरपूर सम्मान दिया है साथी -साथ सर्वाधिक विधायक व मंत्री बनाने का काम भी बहन मायावती ने किया है यह बात प्रदेश अध्यक्ष आर एस कुशवाहा ने भाईचारा बैठक में संबोधन में कहा कि बहुजन समाज पार्टी ही एक ऐसी पार्टी है जो सभी जाति धर्म समुदाय के लोगों का पूरा मान-सम्मान व ख्याल रखती है| प्रदेश अध्यक्ष ने तमाम स्वजाती बंधुओं का माल्यार्पण करा कर उनका स्वागत भी कराया लोगों का उत्साह बढ़ाया कहा कि बहुजन समाज पार्टी ने हमें प्रदेश अध्यक्ष की कमान सौंपकर पूरे स्वजाती बंधुओं का सम्मान व उनका गौरव बढ़ाने का काम किया है |बैठक में स्वजाती बंधुओं को चंद्रगुप्त अशोक सम्राट के वंशज होने का स्मरण कराया साथ ही साथ सत्ता और शासन की हैसियत रखने वाला यह जाति ,समाज बीच में राजनीतिक दृष्टिकोण से महत्वहीन हो चुका था लेकिन बहुजन समाज पार्टी ने मौर्य बिरादरी को एक नई पहचान दी है उनका खोया सम्मान वापस कराया है| हम सब लोगों को एकजुटता दिखाते हुए बहन मायावती को दिल्ली तक पहुंचाना है |देश का प्रधानमंत्री बनाने तक हम लोगों को चैन से नहीं बैठना है हर मौर्य बिरादरी के युवक की यह जिम्मेदारी है कि वह रोज बहुजन समाज पार्टी के लिए स्वजाती बंधुओं को संगठित करें ताकि आने वाले 2019 के चुनाव तक एक बड़ा जनसैलाब बहुजन समाज पार्टी के पक्ष में खासतौर पर कुशवाहा समाज के लोग एकत्रित हो सके| जिस तरीके से दलितों व चमारों का वोट बहुजन समाज पार्टी का बेस वोट माना जाता है उसी तरीके से मौर्य, शाक्य, सैनी ,कुशवाहा आदि तमाम लोगों को अपनी पहचान बहुजन समाज पार्टी में कुछ इसी तरीके से बनानी होगी |नरेंद्र सिंह कुशवाहा भूतपूर्व सांसद ने कहां की नोटों पर से अशोक चक्र के साथ छेड़छाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा यह हमारे सम्मान और स्वाभिमान की पहचान है बाबा साहब को दुश्मनों ने मार दिया वरना 5 साल बाबा साहब और होते तो देश की पहचान कुछ और होती |

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं