मिर्जापुर
– पट्टा के नाम पर प्रार्थिनी के अस्मिता से खेलने के शर्त से नाराज मां अपनी 2 जवान बेटियों के साथ पहुंची पुलिस कप्तान दरबार में।
, थाना जिगना , मीरजापुर की मूल निवासिनी ने अपनी दो बेटियों के साथ पुलिस अधीक्षक से गुहार लगाने पहुंची मुख्यमंत्री को संबोधित पत्र में पीड़ित महिला ने गंभीर आरोप लगाते हुए पट्टे की जमीन की भी मांग की है प्रार्थना पत्र के मुताबिक प्रार्थिनी के पास ना ही कोई निजी मकान है और ना ही कोई जमीन है । प्रार्थिनी कोरोना काल में बीघा धारिणी स्कूल में शरण लेकर जीवन यापन अपनी दो शादी योग्य बेटियों के साथ शरण ली । स्कूल खुलने के बाद वहाँ से भी छोड़ना पड़ा । फिर प्रधान के दुकान पर शरण लेकर जीवन यापन विद्यालय में छाडू – पोछा लगा कर करती हूँ , जिसके सम्बन्ध में भूमि पट्टा को लेकर कई बार लेखपाल साहब से बोली तो बोले कुछ हम लोगों के लिये भी करो , जमीन देना तो हम लोगों के बायें हाथ का काम है । हम समझो कि खर्चा – वर्चा के लिये बोल रहे हैं , पूछे कितना लगेगा साहब तो बोले काम तो फ्री में हो जायेगा । हम अभी कुंवारे हैं कुछ समझों , हम बोले फिर क्या साहब तो बोले जब भी हम और कानूनगो आये तो तेल मालिश रात की खुशी की व्यवस्था अपने बेटियों से करा दिया करो क्योंकि तुम्हारी भूमि पट्टा हमे और कानूनगो साहब को ही करना है । बेटियों से अपने खुश नहीं कराओगी तो आजीवन पट्टा नहीं होगा । प्रार्थिनी ने मांग किया है कि उसको पट्टे की जमीन दिलवाई जाए और उसकी अस्मिता की रक्षा भी की जाए।
तेल मालिश के साथ रात में खुशी की व्यवस्था करा दो पट्टा मिल जाएगा
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5