त्यौहार में एसएसपी मिर्जापुर ने खुद यातायात व्यवस्था का लिया जाएगा

62

*वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा जनपद में रक्षाबन्धन पर्व को सकुशल सम्पन्न कराने तथा सुरक्षा एवं यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु भ्रमण कर सुरक्षा/यातायात व्यवस्था का जायजा लेते हुए ड्यूटीरत् अधिकारी/कर्मचारीगण को दिया गया आवश्यक दिशा-निर्देश —*
आज दिनांकः09.08.2025 को भाई-बहन के अगाध प्रेम एवं अटूट विश्वास के प्रतीक, रक्षाबन्धन पर्व पर को सकुशल सम्पन्न कराने तथा जनपद में सुगम आवागमन एवं सुरक्षा/यातायात व्यवस्था को सुदृढ़ बनाये रखने हेतु “सोमेन बर्मा” वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा संकट मोचन, घण्टाघर, त्रिमुहानी, पक्का घाट व इमामबाड़ा, शास्त्री पुल, नटवां तिराहा, शीतला मंदिर बथुआ तिराहा, राबर्ट्सगंज तिराहा सहित मुख्य मार्गों एवं तिराहों/चौराहों पर भ्रमण कर सुरक्षा-यातायात व्यवस्था का जायजा लिया गया तथा पर्व को चुश्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु ड्यूटीरत् पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा पुलिस के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण के साथ स्वयं भी शास्त्री ब्रिज पर मौजूद रहकर यातायात व्यवस्था को सुचारू रुप से जारी

{“remix_data”:[],”remix_entry_point”:”challenges”,”source_tags”:[“local”],”origin”:”unknown”,”total_draw_time”:0,”total_draw_actions”:0,”layers_used”:0,”brushes_used”:0,”photos_added”:0,”total_editor_actions”:{},”tools_used”:{},”is_sticker”:false,”edited_since_last_sticker_save”:false,”containsFTESticker”:false,”used_sources”:{“version”:1,”sources”:[{“id”:”281793139058211″,”type”:”ugc”},{“id”:”314096429037211″,”type”:”ugc”}]}}
रखा गया ताकि रक्षाबन्धन पर्व पर आने-जाने वाले आमजन को असुविधा न हों पाये और वह अपने गन्तव्य स्थल पर समय से सुरक्षित पहुंच सकें । उक्त भ्रमण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक नगर, प्रभारी निरीक्षक को0कटरा, प्रभारी निरीक्षक को0शहर, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें ।
इसी क्रम में जनपदीय पुलिस बल के अपर पुलिस अधीक्षकगण, क्षेत्राधिकारीगण, प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण व चौकी प्रभारीगण द्वारा पर्याप्त पुलिस बल के अपने-अपने क्षेत्र में सतत रुप से भ्रमणशील रहकर रक्षा बन्धन पर्व को चुश्त-दुरुस्त सुरक्षा व्यवस्था के बीच सकुशल सम्पन्न कराया जा रहा है । त्वरित पुलिस सहायता हेतु यूपी-112 पर कॉल करें, मीरजापुर पुलिस आपकी सुरक्षा एवं सेवा हेतु कटिबद्ध है ।