त्रिमुहानी चौराहे पर महिला मूत्रालय बना,लेकिन उपयोग में आ रही बाधा

त्रिमुहानी चौराहे पर महिला मूत्रालय बना, लेकिन ठेला-खोमचों की भीड़ से उपयोग में आ रही बाधा
नगर पालिका परिषद मिर्जापुर द्वारा त्रिमुहानी चौराहे पर निर्मित महिला मूत्रालय शहर की महिलाओं के लिए बड़ी राहत के रूप में देखा जा रहा है। यह क्षेत्र मिर्जापुर नगर का प्रमुख व्यावसायिक केंद्र है, जहाँ प्रतिदिन पुरानी बजाजी, पक्का घाट, बसनई बाजार और संकट घाट की ओर जाने-आने वाले हजारों लोग, विशेषकर महिलाएं, खरीदारी के लिए पहुंचती हैं।
अब तक बाजार में लंबे समय तक रहने वाली महिलाओं को मूत्र त्याग के लिए भारी परेशानी झेलनी पड़ती थी। कई बार 4 से 6 घंटे तक खरीदारी के दौरान उन्हें असुविधा सहनी पड़ती थी या फिर मजबूरी में दुकानदारों से अनुरोध करना पड़ता था। ऐसे में महिला मूत्रालय का निर्माण एक सराहनीय पहल माना जा रहा है।
हालांकि, सुविधा बनने के बावजूद इसकी उपयोगिता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। महिला मूत्रालय के ठीक सामने और आसपास चाय, मसाला, गुटखा और सिगरेट के ठेले लगने से न केवल यह स्पष्ट रूप से दिखाई नहीं देता, बल्कि वहां तक पहुंचना भी महिलाओं के लिए असहज हो गया है। भीड़ के बीच से होकर गुजरना कई महिलाओं को संकोच और मानसिक असुविधा का कारण बन रहा है।
स्थानीय महिलाओं का कहना है कि सुविधा अच्छी है, लेकिन भीड़ और अव्यवस्था के कारण कई बार चाहकर भी इसका उपयोग नहीं कर पातीं। सामाजिक संगठनों और स्थानीय लोगों ने मांग की है कि महिला मूत्रालय के आसपास से ठेला-खोमचों को हटाकर प्रवेश मार्ग को खुला, सुरक्षित और गरिमामय बनाया जाए।
लोगों का कहना है कि यदि प्रशासन इस दिशा में शीघ्र कार्रवाई करे तो यह महिला मूत्रालय वास्तव में महिला सुविधा और सम्मान का प्रभावी माध्यम बन सकता है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें