समाचारअब आप त्रिमोहनी चौराहा से लेकर पक्के घाट तक फोर व्हीलर लेकर...

अब आप त्रिमोहनी चौराहा से लेकर पक्के घाट तक फोर व्हीलर लेकर भी जा सकते हैं, जिलाधिकारी की पहल की हो रही सर्वत्र चर्चा

संकठा घाट मार्ग होते हुये घाट तक पहुंची जिलाधिकारी की गाड़ी

जिलाधिकारी ने प्रेस वार्ता कर स्थानीय नागरिको/दुकानदारों को सहयोग केे लिये किया धन्यवाद

जनपद के धरोहरो को किया जायेगा संरक्षित व सौन्दर्यीकरण

पक्का घाट पर 15 अगस्त को तिरंगा कलर में कराया जायेगा फसाड लाइटिंग -जिलाधिकारी

15 अगस्त के दिन चुनार किला पर फहराया जायेगा 75 फीट ऊॅंचा तिरंगा ध्वज

मीरजापुर 11 अगस्त 2023- जिलाधिकारी दिव्या मित्तल के अपील पर त्रिमुहानी से गंगा तट पर स्थित पक्का घाट तक जाने के लिये स्थानीय नागरिको के सहयोग से संकठा घाट मार्ग को चैड़ीकरण किया गया। चैड़ीकरण होने से आज संकठा घाट मार्ग पर जिलाधिकारी की गाड़ी घाट के करीब तक आराम से ले जाया
गया, जिस पर जिलाधिकारी द्वारा पक्का घाट बरादरी प्रेस वार्ता कर स्थानीय नागरिको व दुकानदारों को धन्यवाद देते हुये आभार व्यक्त किया गया। जिलाधिकारी ने कहा कि स्थानीय नागरिको व दुकानदारों द्वारा जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग प्रदान किया गया जिससे इस मार्ग का चोडीकरण हो सका। मार्ग के चैड़ीकरण होने से पक्का घाट मार्केट में आने

वाले ग्राहको को भी सुविधा मिलेगी तो वही दुकानदारों के आमदनी में भी इजाफा होगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद के धरोहरो को संरक्षित करने का प्रयास किया जा रहा हैं। उसी क्रम में पक्का घाट पर सफाई, लाइटिंग, रेलिंग आदि की व्यवस्था करायी गयी हैं। जल्द ही यहां पर सी0सी0टी0वी0 कैमरा भी लगाया जायेगा। उन्होेने बताया कि 15 अगस्त 2023 के दिन पक्का घाट को तिरंगा के कलर में फसाड लाइटिंग के द्वारा सजाया जायेगा। तत्पश्चात भविष्य के लिये नियमित लाइटिंग की व्यवस्था करायी जायेगी। उन्होने बताया कि सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में राम चन्द्र शुक्ल पार्क में मीरजापुर की जानी मानी विधा कजली के संरक्षण के लिये कजली स्मारक के रूप में शिलापट्ट लगाया जायेगा। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त 2023 के दिन ऐतिहासिक चुनार किला पर 75 फीट ऊॅंचा स्थायी रूप से ध्वज लागकर फहराया जायेगा जो चुनार किला के लिये पहला अवसर है। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर स्थानीय

नागरिको व दुकानदारों को भी प्रेसवार्ता के दौरान अपने साथ चाय/नाश्ता पर आमंत्रित कर उनका आभार किया गया। उन्होने कहा कि किसी क्षेत्र विकास के लिये स्थानीय नागरिको का सहयोग महत्वपूर्ण होता हैं। जिलाधिकारी के गाड़ी संकठा मार्ग होते हुये जब घाट के करीब पहंुचा तो स्थानीय नागरिको के द्वारा भी खुशी व्यक्त किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा स्थानीय नागरिको के द्वारा उठाये गये समस्याओं को भ सुना गया तथा

निस्तारण के निर्देश दिये गये। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 शिव प्रताप शुक्ल, उप जिलाधिकारी सदर चन्द्र भानु सिंह, जिला सूचना अधिकारी ओम प्रकाश उपाध्याय उपस्थित रहें।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं