ग्राम रोजगार सेवक संघर्ष समिति के लोगों ने आज मिर्ज़ापुर सिटी क्लब में सरकार के खिलाफ जमकर नारे लगाये।संचालन कर रहे लोगों ने कहा की हम लोग तख़्त और ताज बदल देंगें अपने हुंकारों से बेईमानो का राज बदल देंगें ।अगर हमारी मांगे पूरी नही की गई तो आर पार की लड़ाई लड़ने को कमर कस लिया गया है ।ग्राम रोजगार सेवको ने कहा की पिछले 11 वर्षों से हम लोग सेवा कर रहे है ।अतः प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों का वित्तीय वर्ष 16 /17 के प्रारम्भ से लम्बित बकाया मानदेय का तत्काल भुकतान कराया जाय ।प्रदेश के समस्त ग्राम रोजगार सेवकों को विनियमित कर राज्य कर्मचारी का दर्जा दिया जाय व् अन्य विभिन्न मांगों को पत्र के माध्यम से जिला प्रशासन को देकर अपनी पीड़ा व्यक्त किया ।
तख़्त और ताज बदल देंगें-ग्राम रोजगार सेवक MIRZAPUR
आज ही डाउनलोड करें
विशेष समाचार सामग्री के लिए
Downloads
10,000+
Ratings
4.4 / 5