थाना अदलहाट पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार

थाना अदलहाट पुलिस ने चोरी के मामले में वांछित अभियुक्त को किया गिरफ्तार
थाना अदलहाट क्षेत्र के कुण्डाडीह नारायणपुर निवासी तेजनारायण द्वारा 17 जनवरी 2026 को घर में घुसकर चोरी किए जाने की तहरीर दी गई थी। आरोप था कि अभियुक्त ने एक मोबाइल, दो साड़ियां चोरी कर लीं तथा मकान में लगे सीसीटीवी कैमरे को तोड़कर अपने साथ ले गया। मामले में थाना अदलहाट पर मुकदमा संख्या 12/2026 धारा 305(ए), 324(2) बीएनएस के तहत पंजीकृत कर विवेचना शुरू की गई।
पुलिस उपमहानिरीक्षक/वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सोमेन बर्मा के निर्देश पर क्षेत्राधिकारी चुनार के नेतृत्व में कार्रवाई करते हुए 18 जनवरी 2026 को उप निरीक्षक हंसलाल पुलिस टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर ग्राम टेढुवा हाइवे के पास से वांछित अभियुक्त चन्द्रसेन निवासी कुण्डाडीह थाना अदलहाट को गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी का मोबाइल, साड़ी सहित अन्य वस्त्र तथा 410 रुपये नकद बरामद किए गए। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायालय भेज दिया गया है।

कोई जवाब दें

कृपया अपनी टिप्पणी दर्ज करें!
कृपया अपना नाम यहाँ दर्ज करें