समाचारथाना कछंवा का निरीक्षण-जिलाधिकरी

थाना कछंवा का निरीक्षण-जिलाधिकरी

VIRENDRA GUPTA – जिलाधिकरी सुशील कुमार कछंवा विकास खंड के भ्रमण के दौरान थाना कछवा में जाकर निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी द्वारा थाना परिसर, आवासीय परिसर का भ्रमण कर दौरा गया। निरीक्षण के दौरान अपराध रजिस्टर, थाना समाधान दिवस रजिस्टर, सम्पूर्ण समाधान रजिस्टर, गैगेस्टर व जिला बदर रजिस्टर आदि का निरीक्षण किया गया। इस दौरान थाना अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि एक जिला बदर क्षेत्र में घूमता हुआ पाया गया जिसे पकड कर जेल भेज दिया गया है। निरीक्षण के दौरान आनलाइन दर्ज किये जा रहे एफ0आइ0आर0 व आन लाइन प्रापत शिकायातों व उसके नितारण के सम्बन्ध में कम्प्यूटर पर देखा गया। सम्पूर्ण समाधान दिवस व थाना दिवस रजिस्टर में शत प्रतिशत निस्तारण पाया गया। थाना परिसर की सफाई व्यवस्था पर जिलाधिकारी द्वारा सन्तोष व्यक्त किया गया।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं