वीरेंद्र गुप्ता मिर्जापुर ,
मिर्जापुर पुलिस ने बताया कि जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में व0उ0नि0 रमाकान्त सिंह यादव थाना कछवां मयहमराह का0 अरविन्द राय,हो0गा0 महेन्द्र कुमार द्वारा दिनांक 04.09.2020 को थाना कछवां पर पशु त स्करी करने वाले गैग के विरुद्ध पंजीकृत गैगेस्टर एक्ट के अभियोग के वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित कार्यवाही करते हुए मुखबीर की सूचना पर अभियोग के वाछिंत अभियुक्त 1-मोहम्मद मुमताज पुत्र मोहम्मद मुख्तार निवासी बरहट थाना मड़िहान मीरजापुर 3-असलम पुत्र लालजी निवासी ककरद थाना मड़िहान मीरजापुर 3- महेन्द्र पाल पुत्र टिन्नू पाल निवासी सहरसा थाना लालगंज मीरजापुर को दिनांक 05.09.2020 समय 19.30 बजे बरैनी पुल के पास से गिरफ्तार कर मां0 न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
*2-* *थाना कछवां पुलिस द्वारा नाबालिक से दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त गिरफ्तार*
दिनांक 04.09.2020 को सायं थाना कछवां क्षेत्र निवासिनी वादिनी द्वारा थाना कछवां पर तहरीर दिया गया कि दिनांक 02.09.2020 को शौच के लिए गयी उसकी पुत्री उम्र-16 वर्ष के साथ एक व्यक्ति द्वारा दुष्कर्म किया था, इस संबंध में थाना कछवां पर अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना व वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी में त्वरित कार्यवाही करते हुए वांछित अभियुक्त अखिलेश पुत्र पप्पू लाल निवासी कनक सराय थाना कछवां मीरजापुर को प्रभारी निरीक्षक सुभाष चन्द्र राय थाना कछवां मयहमराह का0 सुनील कुमार,का0 कन्हैया कुमार द्वारा सेमरी चौराहा बरैनी के पास से दिनांक 05.09.2020 को समय लगभग 20.40 बजे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।