दिनांक 19.11.2020
*थाना कछवां पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी सास-ससुर, पति गिरफ्तार*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कछवां पुलिस द्वारा दहेज हत्या के आरोपी सास-ससुर व पति को गिरफ्तार किया गया, दिनांक 18.11.2020 को थाना कछवां पर वादी राजू सोनकर पुत्र बोधी सोनकर निवासी खरगसीपुर नेवढ़िया जनपद जौनपुर द्वारा तहरीर दी गयी कि उनकी बहन ज्योति उम्र-22 वर्ष को ससुराल वालो नें दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करते मार पीट कर फांसी लगाकर मार डाला गया, इस सूचना पर थाना कछवां पर मृतका के ससुराल पक्ष के 06 अभियुक्तो के विरुद्ध दहेज हत्या का अभियोग पंजीकृत किया गया था, उक्त अभियोग की विवेचना/ वाछिंत अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में त्वरित करते हुए व0उ0नि0 रमाकान्त यादव थाना कछवां मयहमराह का0 अविनाश सिंह, का0 राकेश यादव, म0हे0का0 सविता खरवार द्वारा वाछिंत अभियुक्त मृतका का पति 1-राजन सोनकर उर्फ विन्ध्यवासिनी सोनकर पुत्र लालचन्द, सास 2- लक्ष्मी देवी पत्नी लालचन्द, ससुर 3- लालचन्द पुत्र स्व0 शोभित निवासीगण महामलपुर थाना कछवां मीरजापुर को आज दिनांक 19.11.2020 को समय 09.00 बजे ग्राम कटका ओवर ब्रिज के पास से गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।