समाचारथाना को0कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—

थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—

*थाना को0कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित 03 वांछित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली कटरा पुलिस द्वारा अभियोग से सम्बन्धित तीन वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 05.08.2020 को थाना को0कटरा क्षेत्रान्तर्गत शुक्लहां में आपसी रंजीश को लेकर अभियुक्तण द्वारा गाली गुप्ता देते हुए घर में घुसकर लाठी-डंडे, ईट पत्थर से मारने पीटने के सम्बन्ध में थाना को0कटरा पर अभियोग पंजीकृत किया था । जिसकी विवेचना एवं वांछित अभियुक्तगण की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांक 26.11.2020 को उ0नि0 रामधनी यादव मय हमराह का0 रईस व का0 आशीष सिंह द्वारा वांछित अभियुक्तगण 1- संजय सोनकर पुत्र नन्दलाल सोनकर, 2- किशन सोनकर पुत्र पतालू सोनकर, 3-बबुआ उर्फ मोनू सोनकर पुत्र लल्ली उर्फ अमृत लाल सोनकर समस्त निवासीगण मोहल्ला शुक्लहां सोनकर बस्ती थाना कोतवाली कटरा मीरजापुर को उनके घर से समय 11.50 बजे गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं