पुलिस ने बताया की आज दिनांक 07.04.19 को आवेदक विनोद कुमार सोनकर पुत्र कृष्ण बलि सोनकर नि0 तरकापुर, थाना को0शहर, मीरजापुर की मोबाइल चोरी के घटना के सम्बन्ध में वादी द्वारा पंजीकृत मु0अ0सं0- 78/19 धारा 379 भादवि विरूद्ध अज्ञात के सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक द्वारा दिये गये दिशा निर्देश के अनुरूप कार्यवाही करते हुये आज दिनांक 08.04.19 को मुझ उ0नि0 थाना को0शहर, मीरजापुर मय हमराही फोर्स द्वारा मुखबीर की सूचना पर रविदास मन्दिर गेट के सामने वहद मुहल्ला रमईपट्टी, थाना को0शहर, मीरजापुर के सामने तीन व्यक्ति चोरी की मोबाइल कम दाम में बेचने की फिराक में थे कि मुखवीर की सूचना पर मौके से ही अभियुक्तगण- 1. महेन्द्र पुत्र प्रहलाद बिन्द, 2. सूरज बिन्द पुत्र खेतन नि0गण जिउती भटौरा, थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर उनके पास से चोरी की तीन अदद मोबाइल व क्रमशः 120 रूपये व 60 रूपये कुल 180/- रूपये बरामद किया गया तथा पुलिस हिरासत में लेकर अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी ।
*गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण-*
1- महेन्द्र पुत्र प्रहलाद बिन्द नि0 जिउती भटौरा, थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
2- सूरज बिन्द पुत्र खेतन नि0गण जिउती भटौरा, थाना को0देहात जनपद मीरजापुर।
*बरामद रूपया व मोबाइल व अन्य कागजात-*
1- अभियुक्त महेन्द्र के पास से चोरी की एक अदद मोबाइल व 120 रूपये नगद बरामगद ।
2- अभियुक्त सूरज बिन्द के पास से चोरी की दो अदद मोबाइल व 60 रूपये नगद बरामद ।
*गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम का विवरण-*
2- हे0कां0 अशोक भारती, चौकी फतहां, थाना को0शहर, मीरजापुर ।
3. हे0कां0 विजेन्द्र कुमार राय, थाना को0शहर, मीरजापुर ।