समाचारथाना को0 देहात पुलिस द्वारा 70 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब...

थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 70 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार*

virendra gupta 9453821310-
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0 देहात पुलिस द्वारा 70 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ दो अभियुक्तों को गिरफ्तार गया। दिनांक 24.03.2021 को उ0नि0 विष्णु प्रभा सिंह चौकी प्रभारी गुरूसण्डी थाना को0 देहात मय हमराह हे0 का0 अरविन्द यादव, हे0का0 सुरेन्द्र चौहान,का0 संतोष कुमार यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान मवैया ईट भट्ठा के पास से अभियुक्त अनिल माझी पुत्र सोहराई माझी निवासी नैनी थाना पठानी जनपद गया बिहार को 50 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब (03 जरिकेन में) के साथ समय 22.15 बजे गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना को0 देहात पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
इसी क्रम में दिनांक 24.03.2021 को उ0नि0 लव सिंह चौकी प्रभारी करनपुर थाना को0 देहात मय हमराह हे0 अवधेश प्रजापति, हे0का0 आजाद हिन्द यादव गश्त/चेकिंग में मामूर थे कि इस दौरान बिकना बाईपास रोड़ तिराहा के पास से अभियुक्त राजन पुत्र फूलचन्द निवासी गोड़सर थान को0 देहात मीरजापुर को 20 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब (जरिकेन में) के साथ समय 21.00 बजे गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना को0 देहात पर आबकारी अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं