समाचारथाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपी...

थाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपी गिरफ्तार—

*1- थाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपी गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चील्ह पुलिस द्वारा दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित 02 आरोपितों को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 13.05.2022 को थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत ग्राम वीरपुर निवासी किशोरी विश्वकर्मा पुत्र स्व0 दन्नन द्वारा थाना चील्ह पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध पुत्री को दहेज की मांग को लेकर प्रताड़ित करने एवं हत्या कर देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें दिनांकः14.05.2022 को नामजद 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था । थाना चील्ह पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः 14.06.2022 उ0नि0 चन्द्रकान्त तिवारी मय हमराह का0 शैलेन्द्र कुमार गुप्ता, म0का0 रिंकी यादव द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर वांछित अभियुक्त 1-शिवराम उर्फ भोला पुत्र लक्षनधारी, 2-नीतू पत्नी शिवनरायन निवासीगण ग्राम मुजेहरा थाना चील्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
*2-थाना चुनार पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त गिरफ्तार—*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा धोखाधड़ी के अभियोग से सम्बन्धित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांकः 13.06.2022 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम अतरौली जमुहार निवासिनी संध्या सिंह द्वारा नामजद अभियुक्त के विरूद्ध धोखाधडी के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । थाना चुनार पर पंजीकृत उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में आज दिनांकः 14.06.2022 को उ0नि0 जय शंकर राय मय हमराह का0 अमित सिंह, का0 अभिमन्यु यादव द्वारा वांछित अभियुक्त विजय शंकर शरण पुत्र विश्वदेव गांधी शरण निवासी लालगंज वस्तु विहार थाना सासाराम जनपद रोहतास बिहार को सासाराम बिहार से गिरफ्तार किया गया । थाना चुनार पुलिस द्वारा नियमानुसार विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्त को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

*3-जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 17 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —*
थाना को0कटरा-01
थाना को0देहात-02
थाना कछवां-02
थाना लालगंज-02
थाना हलिया-03
थाना चुनार-04
थाना अदलहाट-01
थाना अहरौरा-02

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं