समाचार*थाना चुनार अन्तर्गत बकियाबाद में हुई युवक की हत्या में वांछित 04...

*थाना चुनार अन्तर्गत बकियाबाद में हुई युवक की हत्या में वांछित 04 गिरफ्तार, निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद


जनपद मीरजापुर
*थाना चुनार अन्तर्गत बकियाबाद में हुई युवक की हत्या में वांछित 04 गिरफ्तार, निशानदेही पर आलाकत्ल बरामद-*
ज्ञातव्य हो कि दिनांक 16.08.2021 को थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बकियाबाद में अनिल कुमार सिंह पुत्र स्व0 रमाशंकर सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी। जो विद्युत वितरण खण्ड चुनार पिरल्लीपुर में संविदा पर लाइनमैन के पद पर कार्यरत थे। वादिनी मुन्नका देवी (मृतक की मां) की तहरीर के आधार पर थाना चुनार पर अन्तर्गत धारा 302 भादवि बनाम इन्द्रजीत उर्फ मुन्ना विन्द पुत्र छविनाथ विन्द निवासी बकियापुर थाना चुनार मीरजापुर आदि 02 अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था। विवेचना के क्रम में भौतिक साक्ष्य संकलन एवं पतारसी सुरागरसी से शशि कुमार उर्फ टोनी पुत्र रामफल सिंह निवासी बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर व रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र फौजदार सिंह निवासी बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर का नाम प्रकाश में आया। मुखबीर की सूचना के आधार पर थाना चुनार पुलिस व स्वाट/सर्विलान्स टीम द्वारा सभी वांछित अभियुक्तो को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशान देही पर हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल पिस्टल व कारतूस अवनीश कुमार यादव उर्फ यश यादव पुत्र रामजी यादव ग्राम पिरल्लीपुर थाना चुनार मीरजापुर के पास से बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में गिरफ्तार अभियुक्त अवनीश कुमार यादव उर्फ यश यादव के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर सभी अभियुक्तगणों को मा0 न्यायालय/जेल भेजा गया।
*गिरफ्तार नाम पता अभियुक्त-*
1-इन्द्रजीत उर्फ मुन्ना उर्फ पुत्र छबिनाथ बिन्द निवासी बकियाबाद थाना चुनार जनपद मीरजापुर
2-शशि कुमार उर्फ टोनी पुत्र रामफल सिंह निवासी बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर
3-रविन्द्र कुमार सिंह पुत्र फौजदार सिंह निवासी बकियाबाद थाना चुनार मीरजापुर
4-अवनीश कुमार यादव उर्फ यश यादव पुत्र रामजी यादव निवासी पिरल्लीपुर थाना चुनार मीरजापुर
*गिरफ्तारी करने वाली टीम का विवरणः-*
1- निरीक्षक गोपाल जी गुप्ता प्रभारी थाना चुनार मीरजापुर
2- उ0नि0 योगेन्द्र नाथ यादव चौकी प्रभारी चकगम्भीरा थाना चुनार मीरजापुर
3- उ0नि0 मानवेन्द्र सिंह चौकी प्रभारी कजरहट थाना चुनार मीरजापुर
4- उ0नि0 श्री राम स्वरुप वर्मा प्रभारी स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
5- हे0का0 जितेन्द्र सिंह यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर
6- का0 जितेन्द्र यादव थाना चुनार जनपद मीरजापुर
7- हे0का0 राजीव कुमार थाना चुनार जनपद मीरजापुर
8- हे0का0 शैलेन्द्र यादव चौकी कजरहट थाना चुनार जनपद मीरजापुर
9- हे0का0 सीताराम यादव थाना चुनार मीरजापुर
10- हे0का0 बृजेश सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
11- हे0का0 विरेन्द्र सरोज स्वाट टीम जनपद मीरजापुर
12- हे0का0 आशुतोष सिंह स्वाट टीम जनपद मीरजापुर

आज ही डाउनलोड करें

विशेष समाचार सामग्री के लिए

Downloads
10,000+

Ratings
4.4 / 5

नवीनतम समाचार

खबरें और भी हैं