Virendra Gupta Mirzapur:
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा दुष्कर्म का आरोपी वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । थाना चुनार पर नामजद अभियुक्त के विरूद्ध दुष्कर्म से सम्बन्धित अभियोग पंजीकृत किया गया था उक्त अभियोग की विवेचना एवं वांछित अभियुक्त की गिरफ्तार के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 05.11.2020 को प्र0नि0 मनोज कुमार सिंह मय हमराह का0 मलय यादव द्वारा वांछित अभियुक्त याशीम अंसारी पुत्र नजरून अंसारी निवासी सझौली थाना चुनार मीरजापुर को समय 10.30 बजे कैलहट बाजार तिराहा के पास से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
होम समाचार