*1-* *थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीसरा वांछित अभियुक्त गिरफ्तार —*
अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा हत्या के अभियोग से सम्बन्धित तीसरे वांछित अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 29.06.2020 थाना चुनार क्षेत्रान्तर्गत ईश्वरपट्टी निवासी छोटेलाल द्वारा थाना स्थानीय पर नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपनी(वादी की) पत्नी व पुत्र को भूमि विवाद को लेकर मारने पीटने व मिट्टी का तेल डालकर गंभीर रूप से जला देने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । जिसमें पूर्व में 02 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अन्य वांछित अभियुक्त की गिरफ्तारी के क्रम में कार्यवाही करते हुए आज दिनांक 23.07.2021 को उ0नि0 राम सिंहासन शर्मा चौकी प्रभारी अदलपुरा मय हमराह हे0का0 राजेश पासवान, हे0का0 कृष्णा यादव द्वारा तीसरे वांछित अभियुक्त नवीन सिंह पुत्र स्व0 मान सिंह निवासी मेड़िया थाना चुनार मीरजापुर को बालूघाट चुनार से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय/ जेल भेजा गया।
*2-* *जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 16 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया ।*
थाना को0शहर-02
थाना को0कटरा-02
थाना को0देहात-02
थाना पड़री-01
थाना जिगना-02
थाना चुनार-03
थाना जमालपुर-01
थाना मड़िहान-01
थाना अहरौरा-02